चंडी में जीविका दीदियों की वार्षिक आमसभा, 21 लाख से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित

Written by Subhash Rajak

Published on:

चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)।प्रखंड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल परिसर में शनिवार को संकल्प जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

समिति की अध्यक्ष संगीता कुमारी ने वित्तीय विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में समिति ने कुल आय 25 लाख 59 हजार 441 रुपये अर्जित की। वहीं कुल व्यय 4 लाख 46 हजार 750 रुपये रहा और इस तरह समिति को 21 लाख 12 हजार 691 रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ।

सभा में आगामी वर्ष की कार्ययोजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद चौरसिया ने बताया कि संकल्प जीविका सीएलएफ एक पंजीकृत संस्था है। इसमें 5 पंचायतों के 641 स्वयं सहायता समूह शामिल हैं, जिनमें 7998 सदस्याएं जुड़ी हुई हैं। इनके माध्यम से 51 ग्राम संगठन का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं विशेषकर अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही हैं। जो महिलाएं पहले घर की दहलीज से बाहर नहीं निकलती थीं, वे अब समूह निर्माण कर परिवार और समाज के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। जीविका ने महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत किया है।

इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक राजीव रौशन, एसजेवाई नोडल मुस्तफा आलम, एलएचएस नीरज कुमार, सीसी प्रतिभा, मुन्नी, नेहा, एमआरपी रामशीष, अजय, चितरंजन, सलोनी, सीएफ़ रूपम, गुड़िया, एमबीके नीरज कुमार, बीके सहित सीएलएफ के सभी कैडर उपस्थित रहे।

Leave a Comment