आरटीआई से नाराज होकर लिपिक ने दिलवाई जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।राज्य के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक लिपिक पर भ्रष्टाचार उजागर करने के प्रयास में सामाजिक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी दिलवाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मामला नालंदा जिले के जिला शिक्षा कार्यालय का है, जहां लिपिक अरुण कुमार सिंह पर एक सामाजिक संस्था से जुड़ी महिला कार्यकर्ता गायत्री देवी के पति अमरेन्द्र कुमार को फोन पर धमकी दिलवाने का आरोप लगाया गया है।

गायत्री देवी, जो तेजस्वी फैन्स एसोसिएशन नामक सामाजिक संस्था की सचिव हैं, ने बताया कि उनकी संस्था भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सक्रिय रूप से काम करती है। इसी कड़ी में उन्होंने लिपिक अरुण कुमार सिंह से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत कई जानकारियां मांगी थी, जिसे लिपिक ने जानबूझकर रोक रखा है।

गायत्री देवी ने बताया कि वह अरुण कुमार सिंह के डर से इस मामले में प्रथम अपील भी नहीं कर सकीं। इसी दौरान उनके पति अमरेन्द्र कुमार के मोबाइल नंबर 7542844447 पर 17 जून 2025 को सुबह करीब 9:57 बजे अज्ञात नंबर 7480099292 से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इस पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास सुरक्षित है।

इस घटना की शिकायत दीघा थाना, पटना में दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला व्यक्ति अरुण कुमार सिंह के कहने पर अमरेन्द्र कुमार को धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को थाने बुलाया लेकिन वह अब तक हाजिर नहीं हुआ है। दीघा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

गायत्री देवी ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पटना प्रमंडल को आवेदन देकर आरोपी लिपिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल सरकारी सेवा आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि यह एक गंभीर आपराधिक कृत्य भी है। बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के तहत ऐसे मामलों में सेवा से बर्खास्तगी तक का प्रावधान है।

गायत्री देवी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी और दोषियों को सजा दिलवाकर रहेंगी।

Leave a Comment