अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । वेना थाना क्षेत्र के पतासंग रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार को एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष आंकी जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क्षत-विक्षत स्थिति में रेलवे ट्रैक से बरामद किया। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पहचान न होने के कारण उसे 72 घंटे के लिए स्टेचुरी रूम में सुरक्षित रखा गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई कि मृतक श्रमजीवी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था और संभवतः चलती ट्रेन से फिसलकर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के पदाधिकारी कुंदन कुमार मुंशी ने इस संभावना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि यदि व्यक्ति श्रमजीवी एक्सप्रेस से गिरा होता, तो उसके सामान या अन्य संकेत आसपास मिलते। लेकिन शव ट्रैक के बीचों-बीच मिला और आसपास ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके कि वह किसी ट्रेन से गिरा था।
पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने अपने परिजन की गुमशुदगी दर्ज कराई हो या कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। यदि 72 घंटे के भीतर पहचान नहीं हो पाती, तो प्रशासन द्वारा शव का अंतिम संस्कार नियमानुसार कर दिया जाएगा।