अज्ञात बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस कर रही पहचान की कोशिश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक अज्ञात बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक को शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में अचेत अवस्था में पाया गया था। स्थानीय लोगों की सूचना और सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर हिलसा थाना के अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा।

अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पहचान को लेकर जांच-पड़ताल जारी है। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर पहचान नहीं हो पाती है, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

पुलिस ने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि यदि कोई व्यक्ति उक्त बुजुर्ग को पहचानता हो, तो हिलसा थाना से संपर्क करें, ताकि मृतक को पहचान दिलाई जा सके और परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment