खेत देखने गए वृद्ध की सोयबा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर गांव निवासी 69 वर्षीय सुरेंद्र महतो की रविवार देर रात सोयबा नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वे खेत देखने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान नदी पार करते समय उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए।

काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच ग्रामीणों ने नदी में एक शव को तैरते हुए देखा। बाहर निकाले जाने पर उसकी पहचान सुरेंद्र महतो के रूप में हुई।

सूचना पाकर अस्थावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला डूबने से मौत का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों की पुष्टि होगी। घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Comment