अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । शनिवार को नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव के मद्देनजर जिला कार्यालय, बड़ी पहाड़ी, बिहारशरीफ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती एज्या यादव ने की, जो इस चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका में थीं।
श्रीमती यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच तेजस्वी यादव के नेतृत्व में किए गए कार्यों और पार्टी के विजन को लेकर जाएं और संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठनात्मक चुनाव को 29 मई तक पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने नालंदा जिले के सभी 20 प्रखंडों के निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की सूची जारी की। कार्यक्रम का संचालन जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उमेश पंडित ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ‘हिमांशु’, प्रधान महासचिव सुनील यादव, अनिल महाराज, सुनील साव, देबू सिंह समेत सभी मनोनीत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:-
