अपना नालंदा संवाददाता
कतरीसराय। थाना क्षेत्र के बजरा चक मोड़ के पास शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान कमल बिगहा निवासी 65 वर्षीय मुन्नीलाल चौधरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मुन्नीलाल चौधरी सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई और शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है।