संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना की ओर से शनिवार को स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार एवं एमएलसी श्रीमती रीना यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी के साथ भारतीय डाक विभाग की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के काउंटर आकर्षक ढंग से लगाए गए। इसमें डाक जीवन बीमा, आधार सेवा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना खाता और गंगाजल काउंटर प्रमुख आकर्षण रहे।
स्थानीय कलाकारों एवं बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता, नृत्य और गायन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।
डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी और काउंटर के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान 10 लाख रुपए से अधिक का व्यवसाय हुआ, 48 बोतल गंगाजल की बिक्री की गई, 46 आधार अपडेट कार्य संपन्न हुए और 16 सुकन्या समृद्धि खाता खोले गए। उन्होंने कहा कि यह काउंटर आगामी 3 सितंबर 2025 तक आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस मौके पर डाकपाल बिहारशरीफ मनीष आनंद सहित अमलेश कुमार, मिथलेश कुमार, ओमप्रकाश, संजय कुमार, निरंजन कुमार, राजीव कुमार, मुन्नू कुमार समेत कई डाक कर्मचारी उपस्थित थे।