अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ। इस्लामपुर प्रखंड के धोबडीहा पंचायत अंतर्गत परसुराय गांव में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर बाबा साहेब की तस्वीरों के साथ साथ प्रखंड के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में समाजसेवी रणजय मालाकार, वीरेंद्र राम, अनुज पासवान, पूर्व वार्ड पार्षद किन्नता देवी, धोबडीहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम रतन सिंह, शिष्यनाथ पासवान एवं विक्रम बिहारी समेत अन्य लोगों ने भाग लिया। सभी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया
।समाजसेवकों ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब के बनाए संविधान की बदौलत आज देश में हर गरीब और वंचित वर्ग को बराबरी का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने बताया कि बचपन में बाबा साहेब को गहरे भेदभाव का सामना करना पड़ा था। अच्छे स्कूलों में पढ़ने से भी उन्हें रोका जाता
, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और छुआछूत, जात-पात जैसी कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने और समाज में समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।




