अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती इस्लामपुर प्रखंड के धोबडीहा पंचायत स्थित हाजीपुर चन्द्रनटय गांव में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजगीर अंचल प्रभारी शत्रुघ्न रविदास एवं महादलित परिवारों के सहयोग से किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रोशन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय हैं, जो आपसी भाईचारे को समाप्त करना चाहती हैं। ऐसे समय में हमें सावधान रहने और डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है।
विधायक ने लोगों से अपील की कि वे “असली भीम” के नाम पर भ्रमित न हों और सामाजिक एकता को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमें जो अधिकार और समानता दी है, उसकी रक्षा करना आज हर नागरिक का कर्तव्य है।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, समाजसेवी संजीव कुमार उर्फ जीबू, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।