सुभाष रजक
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। कांग्रेस के युवा दलित नेता एवं राजगीर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी अमर आज़ाद पासवान इन दिनों लगातार क्षेत्र के गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। वे महागठबंधन सरकार के आने पर लागू की जाने वाली “माई बहन माई मान योजना” का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जिसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है।
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान अमर आज़ाद पासवान को ग्रामीण महिलाओं और आम जनता का उत्साहजनक समर्थन मिल रहा है। वे लोगों को योजना की विशेषताओं से अवगत कराते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “यह योजना सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि महिलाओं को सम्मान देने का माध्यम है। महागठबंधन सरकार बनने पर इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा।”
ग्रामीण क्षेत्रों में अमर आज़ाद पासवान की सक्रियता और महिलाओं से संवाद को लेकर माहौल गर्म है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महागठबंधन समर्थकों ने भी उनके इस अभियान को गति देने में जुटे हुए हैं।