अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । सिलाव प्रखंड अंतर्गत करियन्ना पंचायत में सोलर लाइट लगाने की योजना पर सवाल उठने लगे हैं। पंचायत में चल रही इस योजना को लेकर समाजसेवी नीतीश कुमार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (BPRO) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि BPRO द्वारा राजनीतिक पक्षपात के आधार पर सोलर लाइट लगवाए जा रहे हैं।
नीतीश कुमार का आरोप है कि जहां पहले से रोशनी की व्यवस्था है, उन्हीं स्थानों पर फिर से लाइट लगाई जा रही है, जबकि जिन इलाकों में अंधेरा है और लोगों को वास्तव में लाइट की आवश्यकता है, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि “जनहित की भावना को कुचलते हुए सिर्फ कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है।”
समाजसेवी ने इस मामले से संबंधित BPRO से बातचीत का एक वीडियो भी सार्वजनिक किया है, जिसमें योजनात्मक अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे पहले भी वे संबंधित अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की मिलीभगत से सोलर लाइट लगाने में भारी गड़बड़ी हुई है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा ब्रांडेड कंपनी की लाइट लगाने का निर्देश था, लेकिन करियन्ना पंचायत में जो लाइटें लगाई गई हैं, वे सामान्य क्वालिटी की हैं जिनकी न तो कोई गारंटी है और न ही टिकाऊपन।
इस पूरे प्रकरण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और अब वे इस मामले की शिकायत व जांच के लिए वरीय अधिकारियों से संपर्क करने की तैयारी में हैं।




