“एसआईआर प्रक्रिया में बड़े फर्जीवाड़े का आरोप, विधायक राकेश कुमार रौशन ने उठाए सवाल”

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुरा (अपना नालंदा)। इस्लामपुर प्रखंड स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया में हो रहे कथित फर्जीवाड़े पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देशभर में एसआईआर के नाम पर मतदाताओं का वोट काटने की साजिश चल रही है।

विधायक ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के नाम से जुड़े दो अलग-अलग ईपिक नंबर जारी किए, जो दोनों उन्हीं के हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता से फार्म भरवाकर स्वयं सत्यापन और हस्ताक्षर लेना था। इसके बावजूद एक ही व्यक्ति का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज होना इस बात का प्रमाण है कि बीएलओ सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं और फार्म भरने में मनमानी हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। कई मृत व्यक्तियों के नाम नए प्रारूप प्रकाशन में शामिल हैं। उदाहरणस्वरूप—

मतदान केंद्र संख्या 94 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जगाय): क्रम संख्या 212 पर बाबूलाल मिस्त्री, 283 पर कौशल्या देवी, 289 पर ब्रह्मदेव पांडेय, 414 पर सुनील कुमार, 434 पर राजू यादव, 486 पर जनक देवी, 508 पर किशोरी राउत, 511 पर संजय कुमार, 522 पर श्याम फूलदेवी, 543 पर राजेंद्र राउत, 614 पर मंजू देवी।
मतदान केंद्र संख्या 161: क्रम संख्या 360 पर राजबल्लभ सिंह, 350 पर सुरेश गोप, 359 पर जयबुला देवी।
मतदान केंद्र संख्या 160: क्रम संख्या 249 पर शांति देवी।
विधायक ने कहा कि ये सभी व्यक्ति अब जीवित नहीं हैं, फिर भी उनके नाम सूची में हैं। उन्होंने सवाल उठाया—“क्या मृत व्यक्ति भी हस्ताक्षर कर सकते हैं?”
राकेश कुमार रौशन ने घोषणा की कि राजद और इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची की गहन जांच करेंगे और सभी खामियों को उजागर करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उनकी पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें एसआईआर प्रक्रिया को पूरी तरह निरस्त करने की मांग की गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष युगेश्वर सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव अनिल यादव, राजद नगर अध्यक्ष उपेंद्र यादव, उमेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment