एलन रविदास फिर बने राजद प्रखंड अध्यक्ष, अमरजीत यादव को मिली प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंद)।प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को किशनपुर गांव में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक रामाशीष चौधरी की उपस्थिति में एलन रविदास को लगातार दूसरी बार प्रखंड राजद अध्यक्ष चुना गया। साथ ही अमरजीत कुमार उर्फ गुड्डू यादव को प्रखंड राजद का प्रधान महासचिव निर्वाचित किया गया।

इस बैठक में सभी पंचायत अध्यक्षों—अखिलेश पासवान, सोनू कुमार, अखिलेश कुमार, अकलू रविदास, अभिजीत कुमार, संजय यादव—की सक्रिय भागीदारी रही। इसके अतिरिक्त नूरसराय प्रखंड के राजद मीडिया प्रभारी टिंकू कुमार समेत राजद परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान एकता और संगठन विस्तार पर जोर दिया गया तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। राजद कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि नए नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा।

Leave a Comment