उत्तरनावां गांव में ऐपवा की ग्राम समिति का गठन, महिलाओं ने उठाई सरकार विरोधी आवाज

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ ।उत्तरनावां गांव में सोमवार को ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वीमेंस एसोसिएशन (ऐपवा) की ग्राम समिति का गठन किया गया।

यह बैठक भाकपा माले के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुए रहुई के माले प्रभारी शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि देश की वर्तमान सरकार—चाहे वह केंद्र की हो या राज्य की—महिलाओं की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है।

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश और मोदी सरकार के शासन में महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में इज़ाफा हुआ है।

उन्होंने डबल इंजन की सरकार को “डबल धोखा” बताते हुए कहा कि जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली।इस बैठक में सर्वसम्मति से 7 सदस्यीय ग्राम समिति का गठन किया गया। इसमें रूबी देवी को अध्यक्ष, सर्बिला देवी को सचिव और रीमा देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया।

अन्य सदस्यों में मालो देवी, मंजु देवी, सरोजा देवी और गिरिजा देवी शामिल हैं।बैठक का उद्देश्य महिलाओं को संगठित करना, उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना और गांव स्तर पर ऐपवा की सक्रियता को बढ़ाना रहा।

Leave a Comment