सोग़रा स्टेट की दुर्दशा पर AIMIM ने जताई चिंता, कलीम ख़ान ने उठाई पारदर्शी जांच की मांग

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नालंदा जिला संयोजक कलीम ख़ान ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में सोग़रा वक्फ स्टेट की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता जताई और पारदर्शी जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि अरबों की संपत्ति वाली यह सामाजिक और क़ौमी संस्था अब भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थों का केंद्र बनती जा रही है।

कलीम ख़ान ने कहा कि बीते चार वर्षों से स्टेट में ऐसे लोगों को मेंबर बनाया गया है, जिन्हें वक्फ के उद्देश्य, नियम और जिम्मेदारियों की जानकारी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ की संपत्तियों को निजी लाभ का माध्यम बना लिया गया है।

हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि मौजूदा मुतवल्ली और सदर ने कुछ सकारात्मक प्रयास किए हैं, जैसे गिर्वी पड़ा मेला मैदान वापस लेना और जनजागरूकता के लिए बैठकें आयोजित करना। लेकिन अफसोस जताया कि अधिकांश मेंबर इन कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं।

कलीम ख़ान ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल और कॉलेज की कमिटी में नियुक्त सदस्यों ने नियुक्तियों को लेकर भारी गड़बड़ियां की हैं। उनके अनुसार कई नियुक्तियाँ रिश्तेदारों को तरजीह देकर की गईं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में ‘एडहॉक’ आधार पर हुई बहालियों और 3.36 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन विज्ञान भवन की राशि में भी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इस संबंध में उन्होंने RTI के माध्यम से कई जानकारियां मांगी हैं।

इसके अलावा, उन्होंने खुलासा किया कि कई दुकानों को वक्फ की संपत्ति होने के बावजूद सदस्यों ने अपने परिजनों के नाम आवंटित करा लिया है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने दुख जताया कि पटना में वक्फ बचाओ रैली में सोग़रा स्टेट के किसी मेंबर ने भाग नहीं लिया, और जब वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बिहारशरीफ आए, तो वे उन्हीं मेंबर्स के साथ मंच साझा कर रहे थे, जो इन गड़बड़ियों में लिप्त हैं। उन्होंने इसे वक्फ बचाओ आंदोलन को कमजोर करने की साजिश बताया।

कलीम ख़ान ने जनता से अपील की कि “स्टेट बचाओ आंदोलन” शुरू किया जाए और यह आवाज मुख्यमंत्री, राज्यपाल, लोकायुक्त तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तक पहुंचाई जाए, ताकि सोग़रा स्टेट को ईमानदार और जिम्मेदार नेतृत्व मिल सके और गरीबों को स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं सही रूप में मिल सकें।

Leave a Comment