अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन (एआईएमसीईए) की बिहार इकाई ने राजगीर के कृपा बिगहा निवासी सुखदेव ठाकुर की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। संगठन ने इस घटना को मानवता के लिए शर्मनाक बताते हुए इसे गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार का खुला उल्लंघन बताया है।
एआईएमसीईए ने सरकार से मांग की है कि इस जघन्य हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए, मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में समुचित मुआवजा दिया जाए।
संगठन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस मामले को लेकर एआईएमसीईए की 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल टीम जिले के आरक्षी अधीक्षक और वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रखेगी।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने कहा कि हर मानव को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार है, लेकिन सुखदेव ठाकुर के साथ जो घटना हुई, वह मानवता को शर्मसार करने वाली है और संपूर्ण मानव जाति के लिए कलंक है। यह घटना मानवाधिकारों को खुली चुनौती देती है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी ठाकुर के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता चंद्रमौली ठाकुर समेत 11 सदस्यीय टीम जल्द ही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी लेगी और परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने की रणनीति तैयार करेगी। साथ ही, संगठन ने सरकार से मांग की है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि पीड़ित परिवार गर्व से कह सके कि उन्हें न्याय मिला है।




