विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)। नालंदा उद्यान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चंडासी में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने छात्राओं को “हमारी पृथ्वी को भविष्य के लिए कैसे सुरक्षित रखें” विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं एवं वैज्ञानिकों द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि नालंदा उद्यान महाविद्यालय ने कस्तूरबा विद्यालय को गोद लिया है और समय-समय पर सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. सरदार सुनील सिंह ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए जल और जंगल की रक्षा आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में डॉ. धर्मशीला ठाकुर, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. नीरू कुमारी, डॉ. माला कुमारी, डॉ. परवीन फातिमा, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. मीणा कुमारी सहित कई कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।




