“नाम जुड़वाएँ, सुधार करें और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें — डॉ. मानव”

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत ज़िला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने रहुई प्रखंड के तूफ़ानगंज में पदयात्रा कर मतदाताओं को जागरूक किया।

उन्होंने विशेष रूप से 172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 181 और 182 का दौरा किया, जहाँ पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था। ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने मतदान में सक्रिय भागीदारी के महत्व पर चर्चा की।

डॉ. मानव ने बताया कि चुनाव आयोग ने 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक नाम जुड़वाने, कटवाने या सुधार करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान सोमवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बीएलओ और उनके सहयोगी संबंधित ब्लॉक एवं नगर निकाय कार्यालयों में विशेष शिविर लगाकर सेवाएँ दे रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि —
1 अगस्त 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा फॉर्म संख्या 6 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं।

नाम कटवाने के लिए फॉर्म संख्या 7 का प्रयोग करें।

सुधार या स्थानांतरण के लिए फॉर्म संख्या 8 भरना होगा।

डॉ. मानव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए अभी से लोग संकल्प लें और पड़ोसियों को भी जागरूक करें। मतदाता किसी भी जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 पर नि:शुल्क संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने अपील की कि धर्म, जाति और लोभ-लालच से ऊपर उठकर मतदान करें, ताकि अपनी पसंद की सरकार बनाकर लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सके।

पदयात्रा में विजय कुमार, सुभाष प्रसाद, विकास कुमार, बुधनी यादव, सदानंद प्रसाद, रामकृष्ण प्रसाद, उत्तम कुमार, राम प्रवेश प्रसाद सहित कई लोग शामिल हुए।

Leave a Comment