JEE Advanced 2025 में आदर्श वर्धन ने हासिल की ओबीसी श्रेणी में 168वीं ऑल इंडिया रैंक

Written by Subhash Rajak

Published on:

अमर वर्मा
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। कुशवाहा कॉलोनी, बिहारशरीफ के होनहार छात्र आदर्श वर्धन ने JEE Advanced 2025 परीक्षा में ओबीसी श्रेणी में 168वीं ऑल इंडिया रैंक (AIR) प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और कोचिंग संस्थान, बल्कि पूरे समुदाय में खुशी की लहर है।

कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की मिसाल

आदर्श वर्धन ने इस परीक्षा की तैयारी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान “Allen” से की थी। उन्होंने कहा, “यह मेरी यात्रा की शुरुआत है, लेकिन इसके लिए मुझे लगातार कठिन परिश्रम करना पड़ा। परिवार और मित्रों से समय-समय पर मिली प्रेरणा ने मुश्किल समय में मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी।”

पढ़ाई के दौरान आदर्श ने गणित और भौतिकी विषयों में विशेष ध्यान दिया, जिससे उन्हें रैंक सुधारने में बड़ी मदद मिली।

परिवार बना मजबूत आधार

आदर्श के पिता जितेन्द्र प्रसाद वर्मा और मां अंजू कुमारी, दोनों हरनौत प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक हैं। उन्होंने हमेशा अपने बेटे की शिक्षा को प्राथमिकता दी और हर मोड़ पर उसका मार्गदर्शन किया।
आदर्श कहते हैं, “मेरे माता-पिता का समर्थन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण रहा। उनके बिना यह सफलता संभव नहीं होती।”

भविष्य की दिशा

आदर्श अब IIT दिल्ली में कंप्यूटर साइंस में दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं। उनका लक्ष्य एक सफल इंजीनियर बनकर समाज के लिए उपयोगी योगदान देना है।

उनकी यह सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने का जज़्बा रखते हैं।

Leave a Comment