बिहारशरीफ के आदर्श बर्धन ने 12वीं में 96.33% अंक और जेईई मेंस में 99.92 परसेंटाइल लाकर बढ़ाया जिले का मान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।मेहनत, लगन और जुनून से सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए कुशवाहा कॉलोनी, रामचंद्रपुर निवासी आदर्श बर्धन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा मंगलवार को घोषित 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में आदर्श ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार और शिक्षकों, बल्कि पूरे समाज का मान बढ़ाया है।

इससे पहले वर्ष 2023 में 10वीं की परीक्षा में भी उन्होंने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। इस प्रकार वर्ष 2025 में यह आदर्श की लगातार दूसरी बड़ी सफलता है।

आदर्श ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025, जिसका परिणाम 19 अप्रैल 2025 को जारी हुआ था, उसमें भी 99.92 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। यह सफलता तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत आधारशिला है।

आदर्श के माता-पिता — माता श्रीमती अंजू कुमारी और पिता श्री जितेन्द्र प्रसाद वर्मा — दोनों हरनौत प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पुत्र की इस अभूतपूर्व सफलता पर परिवार, शिक्षकगण और शुभचिंतक अत्यंत प्रसन्न हैं।

माता अंजू कुमारी ने बताया कि यह सफलता आदर्श की कठिन मेहनत, अनुशासन, पढ़ाई के प्रति समर्पण और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। परिवारजनों ने मिठाई खिलाकर आदर्श को शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment