हरिओम कुमार
हरनौत (नालंदा)। गोखुलपुर थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में तीज पर्व की तैयारी के दौरान मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पईन से मिट्टी लाने गई तीन बच्चियों में से दो पानी में डूब गईं। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीसरी बच्ची सुरक्षित है।
मृतका की पहचान गंगटा गांव के बिगहापर टोला निवासी मुकेश यादव की 13 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई है। वहीं 16 वर्षीय अंशु कुमारी को आनन-फानन में हरनौत बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंशु की छोटी बहन प्रियांशु कुमारी (09 वर्ष) सुरक्षित है।
मृतका के चाचा गुड्डू यादव ने बताया कि तीज पर्व पर महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पार्थिव मूर्तियाँ बनाकर उनकी पूजा करती हैं। इसके लिए मिट्टी लाने वर्षा, अंशु और प्रियांशु पईन पर गई थीं। इसी दौरान वर्षा और अंशु पानी में डूब गईं। ग्रामीणों ने शोर सुनकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वर्षा की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही गोखुलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया। साथ ही हरनौत सीओ सोनू कुमार भी गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
हादसे के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं अंशु के परिजन भी उसकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।