पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का आक्रोश मार्च, आतंकियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) राजगीर, नालंदा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला और आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ओंकार सर और उपाध्यक्ष बबलू सर ने कहा कि धर्म के आधार पर किया गया यह हमला केवल नागरिकों की हत्या नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय को भयभीत करने की सुनियोजित साजिश है।

नगर मंत्री शुभम वर्मा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हिंदुओं के उत्थान को जिहादी मानसिकता के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। आज पूरा देश इस घटना को लेकर आक्रोशित है। इस जघन्य नरसंहार में शामिल आतंकियों का समूल नाश आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को भी चाहिए कि ऐसे आतंकियों का धार्मिक एवं सामाजिक बहिष्कार करे, ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।

जिला सह-संयोजक विक्रम राज और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष आनंद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की एकता और अखंडता को खंडित करने वाले तत्वों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रही है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे समाज में कुछ ऐसे भी तत्व हैं जो हिंदुओं की हत्या पर मौन साध लेते हैं। जिहादी मानसिकता के साथ खड़े वामपंथी समूहों की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि वे ऐसे कृत्यों का परोक्ष समर्थन करते हैं।

प्रखंड संयोजक शुभम कुमार ने कहा कि इस प्रकार का हमला किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीक्षा प्रभात, नगर छात्रा प्रमुख कशिश कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment