कोचिंग में छात्र के साथ बर्बरता पर ABVP का विरोध मार्च, आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

Written by Subhash Rajak

Published on:

रंजीत कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।धनेश्वर घाट मोहल्ले स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में छात्र के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जोरदार विरोध मार्च निकाला और आरोपी शिक्षक निर्मल कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में शामिल ABVP के जिला संयोजक प्रतीक राज ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्र सनी कुमार के साथ बेरहमी से डंडे से पिटाई और गाली-गलौज की गई, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में शिक्षक की अमानवीय और हिंसक हरकतें साफ़ देखी जा सकती हैं।

प्रतीक राज ने बताया कि पीड़ित छात्र की हालत इतनी गंभीर है कि वह चलने-फिरने तक में असमर्थ है। यह घटना दर्शाती है कि कुछ शिक्षक शिक्षा के नाम पर छात्रों का मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि शिक्षा को भय और व्यापार का जरिया बनाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “यह आंदोलन केवल एक छात्र के लिए नहीं, बल्कि पूरे छात्र समुदाय की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की रक्षा के लिए है।”

ABVP ने प्रशासन से आरोपी शिक्षक के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई और छात्र इस प्रकार की हिंसा का शिकार न हो।

Leave a Comment