नूरसराय (नालंदा)। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत फरार चल रहे चरूईपर निवासी जोगिंदर यादव को चौहान मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तीन महीने से पुलिस की पकड़ से दूर था। थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने मंगलवार को गिरफ्तारी की पुष्टि की।
तीन महीने से था फरार, गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीन महीने पहले पुलिस ने जोगिंदर यादव के घर से एक देशी पिस्तौल बरामद की थी, लेकिन छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। हाल ही में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह चौहान मोड़ के पास देखा गया है। नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है और स्थानीय लोगों ने भी अपराध पर लगाम लगाने की इस पहल की सराहना की है।