नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ।रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर बुधवार को एक युवक पर हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की पहचान 19 वर्षीय रोहित कुमार, पिता सुरेन्द्र यादव के रूप में हुई है। उसे रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।गिरवी जमीन को लेकर बढ़ा विवाद, हमले में सिर पर आई गंभीर चोटपरिजनों ने बताया कि रोहित की नानी ने दो कट्ठा जमीन गांव के ही राजबल्लभ यादव को 22,000 रुपये में गिरवी रखी थी।
हाल ही में जब परिवार की ओर से जमीन वापसी की मांग की गई, तो राजबल्लभ ने कथित तौर पर अपने गोतिया लोगों के साथ मिलकर रोहित पर हमला करवा दिया। हमला उस समय हुआ जब रोहित किसी कार्यवश बाहर निकला था। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत चिंताजनक हो गई।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच में जुटीघटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की है।




