कटौना गांव में करंट लगने से युवक की मौत, चार दिन बाद एसआई पद पर करना था योगदान

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)।स्थानीय थाना क्षेत्र के कटौना गांव में सोमवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय तिवारी के 27 वर्षीय पुत्र लकी तिवारी उर्फ अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। वह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और हाल ही में बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पद पर चयनित हुआ था। अगले चार दिनों में उसे पदभार ग्रहण करना था।

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, वह दो दिन पहले ही अपने गांव समरसेबल पंप लगवाने के सिलसिले में पटना से घर आया था। सोमवार को समरसेबल से संबंधित कार्य के दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया। जब तक परिजन और ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही कतरीसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और औपचारिक प्रक्रिया के बाद पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार लकी तिवारी बेहद होनहार और मिलनसार युवक था, उसकी असमय मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

Leave a Comment