मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनचक पंचायत के मोहनचक गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 37 वर्षीय अनिल चौधरी, पिता स्व. नारायण चौधरी की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। बताया गया कि वे बिजली का तार चढ़ाने के क्रम में पेड़ पर चढ़े थे, इसी दौरान असंतुलन होने से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच के प्रदेश संयोजक एवं जिला विस सूत्री सदस्य धर्मेंद्र चौहान पीड़ित परिवार से मिलने मोहनचक गांव पहुंचे। उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासन से मांग की कि मृतक के आश्रितों को आपदा राहत के तहत 4 लाख रुपये मुआवजा, पारिवारिक लाभ योजना की राशि तथा परवरिश योजना के अंतर्गत बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा व जीविकोपार्जन की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के इस गरीब परिवार की पूरी जिम्मेदारी मृतक अनिल पर थी। उनके निधन से बूढ़ी मां, पत्नी और चार छोटे बच्चों के सामने जीवनयापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव और इलाके में शोक की लहर है।
पंचायत समिति प्रतिनिधि छोटे प्रसाद लगातार पीड़ित परिवार के साथ सहयोग में जुटे हुए हैं। मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पप्पू दास, जनार्दन चौधरी, नॉलेश कुमार, नीरज कुमार चंद्रवंशी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।




