मुहाने नदी में डूबने से युवक की मौत, मछली मारने के दौरान हुआ हादसा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय थाना क्षेत्र के हासनचक गांव के समीप शनिवार शाम मुहाने नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चेरो ओपी थाना क्षेत्र के नेमचनबाग गांव निवासी मुनेश मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कारू मांझी के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी अमरदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक नदी में मछली मारने के दौरान गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment