राजगीर ज़ू सफारी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग और पर्यावरण संरक्षण का मिला अद्भुत संगम

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।आज शनिवार को राजगीर ज़ू सफारी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सफारी परिसर में योगाभ्यास कर प्रतिभागियों ने तन, मन और आत्मा के समन्वय का अनुभव प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम के माध्यम से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाया, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन की अनुभूति भी की।

इस अवसर पर ज़ू सफारी के निदेशक रामसुंदर एम ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा—

“योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मानसिक शांति और जीवन में संतुलन भी प्रदान करता है। जब योगाभ्यास प्राकृतिक वातावरण, जैसे राजगीर ज़ू सफारी जैसे स्थानों पर किया जाता है, तो उसका प्रभाव और भी अधिक सकारात्मक एवं प्रभावशाली होता है।”

🌱 44 वृक्षों का रोपण: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम को साकार करता कदम

इस वर्ष के योग दिवस की थीम “योग: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को आत्मसात करते हुए कार्यक्रम के उपरांत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। ज़ू सफारी परिसर में 44 औषधीय एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया, जिनमें जामुन, बरगद, पाकड़ और पीपल जैसे बहुपयोगी वृक्ष शामिल हैं।

इस वृक्षारोपण का उद्देश्य न केवल परिसर को और अधिक हराभरा बनाना था, बल्कि पर्यावरण संतुलन और पृथ्वी के स्वास्थ्य की दिशा में एक सशक्त योगदान देना भी था।
कार्यक्रम का संचालन ज़ू सफारी निदेशक रामसुंदर एम के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस आयोजन में रेंज अधिकारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, वन विभाग के कर्मचारी, पशु चिकित्सा स्टाफ, तथा ज़ू सफारी के अन्य सभी स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता की और योग तथा पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।

Leave a Comment