भयंकर तूफान ने ली 20 लोगों की जान, प्रशासन राहत कार्य में जुटा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। गुरुवार को जिले में आए भीषण प्राकृतिक तूफान ने भारी तबाही मचाई, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में 20 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। अधिकतर मौतें पेड़ों के गिरने से हुई हैं। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान निम्न स्थानों से की गई है:

  • बिहारशरीफ: नगमा – 6, बिशनपुर – 1, चैनपुरा – 2
  • रहुई: मोरा तलब – 1, अंबा – 2
  • इस्लामपुर: धेखवारा – 3
  • गिरियक: दुर्गापुर – 1
  • सिलाव: खंडहर – 1
  • गुरावा: 1
  • बेन: गुल्ला विगहा – 1
  • नूरसराय: रसलपुर – 1

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार, सभी मृतकों का सदर अस्पताल में तत्काल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम गठित की गई है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए मेडिकल टीम लगाई गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी मृतक परिवारों को आपदा प्रबंधन अंतर्गत अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके।

तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इसे हटाने के लिए जिलेभर में 54 टीमों को लगाया गया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि रातभर में सभी प्रमुख मार्गों को फिर से चालू कर दिया जाए।

इसके अलावा, तूफान ने बिजली आपूर्ति को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। लगभग 18 किलोमीटर एलटी लाइन और 320 से अधिक बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए 42 टीमें कार्य में जुटी हुई हैं।

प्रशासन की ओर से सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे रातभर कार्य करके आम जनता को जल्द से जल्द राहत पहुंचाएं और जनजीवन को सामान्य स्थिति में लौटाया जाए।

Leave a Comment