इस्लामपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प, कई नए चेहरों ने थामा कांग्रेस का दामन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर नगर के पटेल नगर स्थित इस्लामपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी सह अरविंद आश्रम कार्यालय में रविवार को ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कहा कि इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की स्थिति कमजोर हो गई है, जिसे दुरुस्त करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। साथ ही प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रत्येक पंचायत में बूथ कमेटियों को मजबूत करें, ताकि कांग्रेस पार्टी की जड़े और गहरी हों। उन्होंने कहा कि इस्लामपुर की धरती हमेशा से कांग्रेस की रही है और इस परंपरा को जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

वहीं, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी विवेक सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें और राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी के नेतृत्व को सशक्त बनाएं।

इस अवसर पर इस्लामपुर प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार, एकंगरसराय प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल यादव, जिला महासचिव अनुज कुमार, ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, युवा कांग्रेस नेता पंकज कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार सिंह, सुभाष यादव, विजय पासवान, रवि रंजन पासवान, संजीव कुमार गौरव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अर्जुन कुशवाहा एवं राजीव मालाकार ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को और मजबूती प्रदान की।

Leave a Comment