सूर्यमंदिर तालाब के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।शुक्रवार की शाम करीब 4:15 बजे हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यमंदिर तालाब के उत्तर-पश्चिम छोर पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

मृतक की पहचान कमलेश प्रसाद उर्फ भूषण प्रसाद (उम्र 58 वर्ष), पिता स्व. सरयुग प्रसाद, निवासी मिल्कीपर, थाना परबलपुर, वर्तमान पता पटेलनगर, थाना हिलसा, जिला नालंदा के रूप में की गई है।

फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि मृतक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध थरथरी, परबलपुर और हिलसा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। फॉरेंसिक टीम (विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना) को भी साक्ष्य संग्रह के लिए बुलाया गया है।

मृतक के शव को सदर अस्पताल, बिहारशरीफ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि घटनास्थल पर विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सभी पहलुओं की गहराई से जांच प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Comment