अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर मुहाने नदी के पास स्थित मछली मंडी के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र के मल्लह विगहा मुहल्ला निवासी मो. लड्डन उर्फ शाहरुख खान के रूप में की गई है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुहाने नदी पुल के पास इसलामपुर-पटना रोड को कुछ समय के लिए जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी भी की।
सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद इसलामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20,000 की सहायता राशि का चेक सौंपा गया और आपदा राहत के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया। इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के साले जैनउद्दीन ने बताया कि मो. लड्डन करीब दस वर्षों से अपने ससुराल मल्लह विगहा में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था।
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत ओमंडीह गांव निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी गुड़िया खातून का रो-रो कर बुरा हाल है।




