विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।प्रखंड क्षेत्र के अंधना गांव स्थित हजरत सैयद शाह सदउल्लाह शाहिद जागीर रहमत अल्लाह अलैय के मजार पर मंगलवार को नौजवान अंधना एतेहादुल मुस्लेमीन कमिटी की ओर से 41वां सालाना दो दिवसीय उर्स आयोजित किया गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने चादरपोशी कर देश में अमन-चैन और शांति की दुआ मांगी।
मुख्य मजार के अलावा हजरत सैयद शाह इब्राहिम, हजरत सैयद शाह गरीब पीर, हजरत सैयद शाह प्यारे और हजरत सैयद शाह मियां भिखारन के मजारों पर भी चादरपोशी की गई। उर्स में न केवल मुस्लिम समुदाय, बल्कि हिंदू धर्मावलंबियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश किया।
श्रद्धालुओं का मानना है कि मुख्य मजार पर सच्चे दिल से मांगी गई मन्नतें जरूर पूरी होती हैं। परंपरा के अनुसार, यह उर्स इस्लामी महीने में बकरीद के बाद 20वीं तारीख को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
चादरपोशी के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच तबर्रुक (खीचड़ा) का वितरण किया गया। उर्स मेले में झूले, खेल-तमाशे और खाने-पीने की अस्थायी दुकानों ने मेले में रौनक भर दी। नूरसराय, अंधना, चरुईपर, बिहारशरीफ, नवादा, पटना, बंगाल सहित दूर-दराज से आए लोगों ने मजार पर हाजिरी दी।
इस अवसर पर मेला कमिटी के सचिव मो. मासूम रज़ा उर्फ गोल्डन के साथ मो. तर्वेज, मो. महफूज, मो. अफरोज आलम, मो. इफ्तेखार, मो. अरमान, मो. मंसूर, मो. लालबाबू, मो. कैंसर समेत अन्य कमिटी सदस्य आयोजन की सफलता के लिए लगातार सक्रिय और मुस्तैद दिखे।




