अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।स्थानीय ब्रिलिएंट ग्रुप विद्यालय के विशाल सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर में विद्यालय के योग शिक्षकों पवन कुमार एवं रंजय सिंह ने बच्चों को सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न प्रकार के योग आसनों का अभ्यास करवाया तथा उन्हें योग को दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. पुष्पलता विद्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा कि योग और ध्यान (मेडिटेशन) मानसिक तनाव को दूर कर मन को शांत करने में सहायक होता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग मानवता के स्वास्थ्य के लिए भारत की अमूल्य देन है, जो आज संपूर्ण विश्व द्वारा अपनाया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें पवन कुमार, रंजय सिंह, किशोर कुमार पांडेय, विजय कुमार, मो. नाजिम, राजकुमार सिंह, एस.के. गांगुली, नाजिया खान, मिलन रानी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थीं। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला।