अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। सावन के अंतिम दिन शनिवार को हरनौत बाजार में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन हुआ। समाजसेवी सह उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कांवड़ शोभायात्रा काली स्थान से प्रारंभ होकर बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट के लिए रवाना हुई।
श्रद्धालुओं ने गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट से जल भरकर पैदल यात्रा की और रांची रोड, चंडी मोड़ होते हुए बीच बाजार से काली स्थान तक पहुंचे। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर फूल वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इसके बाद शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक किया गया।
यात्रा में भगवान शंकर, माता पार्वती, हनुमान लला समेत विभिन्न देवी-देवताओं के स्वरूपों में सजे लोग रथ पर सवार होकर शामिल हुए। शोभायात्रा में चार ऊंट, दो घोड़े, एक हाथी और गाजे-बाजे का विशेष आकर्षण रहा।
मौके पर चंदन कुमार, वार्ड पार्षद श्याम बालक साव, रंजीत कुमार समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।




