पुरन्दरपुर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी। थरथरी प्रखंड के पुरन्दरपुर गांव स्थित मनोकामना शिव मंदिर (महादेव स्थान) में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। इस कलश यात्रा में लगभग 201 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया।

यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर परिसर से हुई जो अदलचक और अस्ता गांव होते हुए रायपुर कोयल बिगहा स्थित सूर्य मंदिर तक गई। वहां पटना से आए आचार्य नागेंद्र पांडेय, कौशिक पांडेय, दीपक पांडेय, और उदय पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरण किया गया। इसके बाद “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ श्रद्धालु मंदिर परिसर लौटे।

पुजारी सत्येंद्र कुमार और धनंजय कुमार ने बताया कि इस कलश यात्रा के साथ मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम का शेड्यूल निम्नानुसार है:

  • शनिवार: वेद पूजन एवं करमकुटी
  • रविवार: जलाधिवास व नगर भ्रमण
  • सोमवार: प्रातः प्राण प्रतिष्ठा और दोपहर से 24 घंटे का अखंड कीर्तन
  • मंगलवार: दोपहर तक कीर्तन के बाद भंडारा के साथ समापन

पूरे आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार, सचिव अरविंद कुमार, सदस्य चंद्रशेखर आजाद, जितेंद्र कुमार, अनिल केवट, रामानुज प्रसाद, राजेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रामलाल प्रसाद, अजय प्रसाद, दीपू यादव सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Comment