मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। शनिवार को संस्कृत दिवस के अवसर पर इस्लामपुर प्रखंड स्थित वैदिक साहित्य संस्कृत उच्च विद्यालय, आतासराय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय की छात्राओं ने स्वस्तिवाचन प्रस्तुत कर श्रोताओं का आभार व्यक्त किया, जिसे सुनकर उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रवीण चंद्र मिश्रा के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने संस्कृत के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और इसकी प्राचीनता अद्वितीय है। देवताओं एवं ऋषि-मुनियों की यह भाषा आज भी पूजा-पाठ का अभिन्न हिस्सा है।
दिलीप कुमार ने सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के अधिकांश संस्कृत विद्यालय मृतप्राय स्थिति में पहुँच चुके हैं। पहले यह भाषा बिहार बोर्ड के सिलेबस में दसवीं कक्षा तक अनिवार्य थी, लेकिन सरकार ने इसे हटा दिया। उन्होंने बताया कि 1886 में स्थापित यह विद्यालय वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जबकि इसके पास करीब 2 एकड़ जमीन है। उन्होंने सरकार से इस विद्यालय का पुनर्निर्माण कर इसकी गरिमा और परंपरा को बचाने की मांग की।
विशिष्ट अतिथि एवं इस्लामपुर के पूर्व जिला पार्षद महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिले का यह सबसे पुराना संस्कृत उच्च विद्यालय होते हुए भी सरकारी उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ जमीन माफिया भी विद्यालय की भूमि पर नजर गड़ाए हुए हैं।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यहाँ कुल 9 शिक्षकों में से केवल 4 को ही वेतन मिलता है, जबकि अन्य सेवा भाव से पढ़ा रहे हैं। विद्यालय में 164 छात्र-छात्राओं में से लगभग 125 नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं। यहाँ का पुस्तकालय समृद्ध है और इसमें कई प्राचीन पुस्तकें मौजूद हैं। परिसर में अपराजिता, पारिजात, मधु कामिनी सहित कई औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं।
अंत में शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अतिथियों से आग्रह किया कि सरकार का ध्यान इस विद्यालय की ओर आकर्षित किया जाए ताकि इसकी पौराणिकता और संस्कृत की मर्यादा सुरक्षित रह सके।
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नव प्रभात, प्रशांत, राजीव रंजन कुमार तथा इस्लामपुर प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




