अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।राजगीर के पुरानी पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को एक दुकानदार पर दिनदहाड़े जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रेम प्रकाश उर्फ पंकज, जो शहर के दांगी टोला के निवासी हैं, ने बताया कि चार अज्ञात अपराधी उनकी दुकान पर पहुंचे। विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्तौल से गोली चला दी, लेकिन सौभाग्यवश वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। भागते समय एक अन्य अपराधी ने भी हवा में फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
घटना के बाद पीड़ित ने राजगीर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घायल अवस्था में प्रेम प्रकाश को अनुमंडलीय अस्पताल, राजगीर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित प्रेम प्रकाश ने बताया कि रविवार को उनके क्षेत्र में पीसीसी ढलाई कार्य के चलते रास्ते को बांस से अवरुद्ध कर दिया गया था। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक जबरन बांस हटाने की कोशिश करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला उस समय शांत हो गया था।
लेकिन सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे, एक युवक ने कमरा किराए पर लेने के बहाने पीड़ित को बुलाया। इसी दौरान चारों युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
सूचना मिलते ही राजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान घटनास्थल से दो कारतूस के खोखे बरामद किए। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चारों आरोपियों की तस्वीरें और गतिविधियां कैद हो गई हैं। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।




