आतंकी हमले के विरोध में हरनौत में निकाला गया कैंडल मार्च, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को हरनौत में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च हरनौत बीच बाजार से चंडी मोड़ होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्थल तक पहुंचा, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में दर्जनों समाजसेवियों और युवाओं ने भाग लिया और हाथों में जलती हुई मोमबत्तियाँ लेकर देश के वीर जवानों के प्रति संवेदना और एकजुटता प्रकट की।

मार्च में शामिल प्रमुख लोग:
चंद्र उदय कुमार, प्रोफेसर हीरालाल, संजय कुमार, रंजन कुमार, सुरेश सिंह, सुभाष कुमार, आलोक कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार, मनोज साहब, गौतम कुमार, जयेश कुमार, धनंजय कुमार, संजय सिंह, प्रमोद कुमार, धर्मवीर कुमार, रंजन कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।

समाजसेवियों ने क्या कहा:
“देश की एकता और अखंडता पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम अपने वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते।”

Leave a Comment