अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । बुधवार को भाजपा नगर अध्यक्ष मंजय कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में एवं नगरवासियों की भागीदारी से हिलसा नगर में 551 फीट लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में तथा भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।
तिरंगा यात्रा के दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से पूरा हिलसा गूंज उठा। देशभक्ति के रंग में रंगे इस आयोजन में नगर के कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं से लेकर सैकड़ों महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
तिरंगा यात्रा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र नीरज, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, प्रणव प्रकाश, अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, पवन प्रकाश, संजय सागर, विकास चंद्रवंशी, सुब्रत हालदार, अभिनव कौशल जायसवाल, उदित नारायण, साहिल पटेल, रजनीश रंजन, नवोदिता कुमारी, दुर्गा देवी, स्तुति पांडे, राजीव रंजन, अभय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
आयोजकों ने इस आयोजन को भारत की एकता, अखंडता और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया और कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।




