संजय कुमार,बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। रविवार को Rishav Classes Concept School (ऋषभ क्लासेस कॉन्सेप्ट स्कूल) के प्रांगण में वार्षिक महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस, संरक्षिका श्रीमती रेखा भारती, विशिष्ट अतिथि डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह, विद्यालय संस्थापक चंदन कुमार तथा प्राचार्या सुश्री खुशबू कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला, संस्कृति और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:
समारोह की शुरुआत ‘देवा श्री गणेशा’ और ‘शुभ दिन आयो’ जैसे भक्तिपूर्ण नृत्यों से हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘बम बम बोले’ और ‘गलती से मिस्टेक’ जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। वहीं ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’, ‘ओ देश मेरे’, ‘आई लव माय इंडिया’ और ‘देश रंगीला’ जैसे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सैनिक विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करना रहा। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि बीते चार वर्षों से यह संस्था प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली अग्रणी संस्था के रूप में उभर रही है। इसी क्रम में रिशव क्लासेस टैलेंट खोज परीक्षा के अंतर्गत चयनित 25 विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही यह घोषणा की गई कि इन छात्रों को आगामी एक वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी तथा उनकी शिक्षा का संपूर्ण व्यय विद्यालय प्रबंधन द्वारा वहन किया जाएगा।
नाटक और सामाजिक संदेश:

विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिए। ‘ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम)’ पर आधारित नाटक ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। ‘शिक्षा का महत्व’ और ‘अनपढ़ नेता का इंटरव्यू’ जैसे नाटकों के जरिए सामाजिक कुरीतियों पर व्यंग्य करते हुए शिक्षा की अनिवार्यता को रेखांकित किया गया। ‘आजादी कब मिलेगी’ नाटक के माध्यम से देश के वीर शहीदों के संघर्ष और बलिदान को याद किया गया।
भाषण और बौद्धिक प्रतियोगिताएं:
भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रभावशाली विचार रखे। कक्षा 10वीं की छात्रा मीनू कुमारी ने महिला सशक्तिकरण और भारतीय संविधान पर अपने विचार प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।
खेलकूद और पुरस्कार वितरण:
वार्षिक महोत्सव के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कैरम, लूडो, शतरंज, बैडमिंटन और क्रिकेट (चैंपियन ऑफ क्रिकेट) प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पदक व पुरस्कार प्रदान किए गए। अनुशासन (डिसिप्लिन) और सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति (बेस्ट प्रेजेंटेशन) के लिए आराध्या सहित अन्य छात्रों को विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया।
समापन:
कार्यक्रम का समापन ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ और ‘राम आएंगे’ जैसे भावपूर्ण गीतों के साथ हुआ। विद्यालय के संस्थापक श्री चंदन कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।






