संजय कुमार,बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। बेन प्रखंड स्थित मां सरस्वती विद्या मंदिर, जंघारो में शनिवार को विद्यालय का आठवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय की एस्कॉर्ट टीम द्वारा स्वागत द्वार से मंच तक सम्मानपूर्वक आगमन कराया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस, संरक्षिका श्रीमती रेखा भारती, अकौना ग्राम पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष जीतू कुशवाहा तथा विद्यालय के निदेशक विवेकानंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि भारत मानस ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में “शिक्षित भारत” के सपने को साकार कर रहा है। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उनके सर्वांगीण विकास की झलक स्पष्ट दिखाई देती है, जो विद्यालय के निदेशक तथा शिक्षकों के समर्पण और परिश्रम का प्रमाण है। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय को सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार से बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय के निदेशक विवेकानंद कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। विद्यालय में बच्चों को बीएचयू, सैनिक स्कूल, सिमुलतल्ला एवं नवोदय जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है, ताकि वे उच्च स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर समर्पित भाव से अध्यापन कार्य करने वाले 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत गान, शिव स्तुति, हनुमान चालीसा, देशभक्ति गीत, राम-सीता व राधा-कृष्ण पर आधारित नृत्य, “तेरी मिट्टी में”, “चक दे इंडिया”, “नन्हा मुन्ना राही हूं”, “बेटी हमारी अनमोल” सहित अनेक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

नाट्य प्रस्तुतियों में “वृक्ष बचाओ”, “बेटी बचाओ”, “जैसी करनी-वैसी भरनी” तथा “ओल्ड जनरेशन बनाम न्यू जेनरेशन” जैसे सामाजिक संदेशों से भरपूर नाटकों ने खूब तालियां बटोरीं। इसके साथ ही आदियोगी, सूर्य नमस्कार, जादूगर प्रस्तुति तथा ब्राजील सॉन्ग पर आधारित पिरामिड स्टंट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने “द इंडियन फार्मर”, “हेल्थ इज वेल्थ”, “माई एम इन लाइफ”, “पॉवर्टी ऑफ इंडिया”, “फ्रेंडशिप”, “डिसिप्लिन”, “इंडिया इन 1947” और “द स्टूडेंट लाइफ” जैसे विषयों पर प्रभावी वक्तव्य देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक विवेकानंद कुमार एवं विद्यालय व्यवस्थापिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और सफल आयोजन के लिए सभी अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।






