चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)।प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जैतीपुर परिसर में शनिवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया। यह आयोजन परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह शिक्षक रौशन कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के कुल 101 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक रूप से भोजन किया।

तिथि भोजन के अंतर्गत बच्चों को पूरी, सब्जी एवं खीर परोसी गई। भोजन की संपूर्ण व्यवस्था विद्यालय में प्रतिदिन मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था एकता शक्ति फाउंडेशन, रामघाट की ओर से की गई थी। बच्चों में भोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और आयोजन का वातावरण उल्लासपूर्ण रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत चंडी के उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन थे। विद्यालय के बाल संसद के सदस्यों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने तिथि भोजन जैसी पहल को बच्चों के लिए प्रेरणादायी बताया।

एकता शक्ति फाउंडेशन के किचेन प्रबंधक प्रभारी शशांक शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर विद्यालयों में आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यालय और समुदाय के बीच समन्वय मजबूत होता है, साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं विद्यालय में ठहराव बढ़ाने में भी सहायता मिलती है।
कार्यक्रम में संस्था के समन्वयक मनोज कुमार, अतुल कुमार, विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अनिशा कुमारी, शिक्षक रौशन कुमार, पूनम कुमारी, रानी कुमारी, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव लाक्षो देवी सहित रेणु देवी, कौशिल्या देवी एवं सोनी देवी सहित अन्य अभिभावक व शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना







