हरनौत (अपना नालंदा)।स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में नल-जल योजना के तहत नई बोरिंग (नलकूप) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह बोरिंग श्रीरामजानकी मंदिर के समीप कराई गई है, जिससे लंबे समय से जल संकट झेल रहे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
इस योजना के अंतर्गत बोरिंग के साथ-साथ पाइपलाइन नेटवर्क का जाल बिछाया जाएगा, जिसके माध्यम से वार्ड के विभिन्न घरों तक नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे लोगों को घर बैठे स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिल सकेगा।
उप मुख्य पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) द्वारा संचालित नल-जल योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत को देखते हुए विभाग द्वारा निविदा (टेंडर) प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी के माध्यम से बोरिंग का कार्य कराया गया है, ताकि हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस योजना से न केवल वार्ड संख्या 15, बल्कि वार्ड संख्या 17 के भी सैकड़ों लोग लाभान्वित होंगे। वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह योजना जीवन स्तर में सुधार लाने वाली साबित होगी।
वहीं वार्ड पार्षद राजीव रंजन कुमार उर्फ बब्लू सर ने बताया कि इस बोरिंग परियोजना पर लगभग छह लाख रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की प्राथमिकता है कि सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से नल-जल योजना को मजबूत किया जाए, ताकि किसी भी नागरिक को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगर पंचायत और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है तथा जल्द से जल्द घरों में जलापूर्ति शुरू होने की मांग की है।







