फर्जी शिक्षकों के वेतन भुगतान का आरोप, शिक्षा विभाग की कार्य संस्कृति पर सवाल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। शिक्षा विभाग में कार्य संस्कृति के घोर अभाव का आरोप लगाते हुए तेजस्वी फैन्स एसोसिएशन बिहार, पटना की सचिव गायत्री देवी ने गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना कार्यालय में पदस्थापित रहे तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी श्री राजकमल कुमार द्वारा दो फर्जी शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान मोटी रकम लेकर किया गया।
गायत्री देवी ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत संबंधित विभाग को समर्पित की गई थी, लेकिन निचले स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने इसे विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का संकेत बताया।

उन्होंने आगे कहा कि निदेशालय स्तर पर लोक सूचना पदाधिकारी द्वारा पत्रांक 358, दिनांक 15/12/2025 के माध्यम से यह सूचना उपलब्ध कराई गई है कि दिनांक 18/06/2025 को श्री राजकमल कुमार को अपना पक्ष प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी के जवाब को उन्होंने मात्र “खाना-पूर्ति” करार दिया है।

गायत्री देवी का आरोप है कि विभाग यह नहीं चाहता कि वित्तीय अनियमितता के आधार पर निकाली गई राशि सरकारी खजाने में वापस जमा हो। यदि विभाग वास्तव में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहता है, तो बिना समय गंवाए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन कर पूरे मामले की वित्तीय जांच कराई जानी चाहिए।

उन्होंने मांग की है कि जांच पूरी कर दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही स्थापित हो सके।

Leave a Comment