संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।
गुरुवार को रोटरी क्लब तथागत, बिहारशरीफ द्वारा एस.एस. बालिका स्कूल, कचहरी रोड में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा किशोरावस्था में स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी प्रदान करना था।
इस अवसर पर रो. डॉ. संध्या सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किशोरावस्था शारीरिक विकास का महत्वपूर्ण समय होता है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्राकृतिक स्वच्छता अपनाने एवं फास्ट फूड से परहेज करने की सलाह दी।
रो. डॉ. सुनीति सिन्हा ने कहा कि जीवन में केवल डॉक्टर या इंजीनियर बनना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना सबसे आवश्यक है।
रो. डॉ. ममता कोशम्मी ने बताया कि किशोरावस्था में शरीर में कई प्रकार के परिवर्तन होते हैं। समय पर मासिक धर्म आना एक सामान्य प्रक्रिया है, ऐसे समय में घबराने की आवश्यकता नहीं होती। किसी भी समस्या की स्थिति में माँ से साझा करें तथा चिकित्सक से परामर्श लें।
डॉ. प्रेरणा ने नियमित योग एवं प्राणायाम को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक बताया।
क्लब सचिव रो. मधु कंचन ने छात्राओं से कहा कि माँ आपकी सबसे सच्ची मित्र होती है, उनसे हर बात साझा करें, माता-पिता की बातों को ध्यान से सुनें और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।
दंत रोग विशेषज्ञ रोटेरियन डॉ. विभाष एवं डॉ. रिया द्वारा छात्राओं के दाँतों की जाँच की गई। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दाँत ही स्वस्थ शरीर की पहचान हैं। शिविर में बीपी एवं शुगर जाँच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
क्लब अध्यक्ष रो. परमेश्वर महतो ने कहा कि रोटरी क्लब तथागत सदैव सेवा भावना से जुड़े कार्य करता रहा है और भविष्य में भी समाजहित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. अनिल कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब तथागत नियमित रूप से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है।
एस.एस. बालिका स्कूल के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब तथागत के डॉक्टर सदस्यों द्वारा छात्राओं को शारीरिक विकास के दौरान आने वाली समस्याओं से बचाव की जानकारी दी गई, जो अत्यंत लाभकारी रही।

नालंदा नेत्रालय के सौजन्य से नेत्र जाँच की गई। विद्यालय के शिक्षक डॉ. प्रभाकर सिन्हा ने बताया कि शिविर में लगभग 300 छात्राओं का नेत्र परीक्षण एवं 145 छात्राओं का दंत परीक्षण किया गया।
रो. विश्व प्रकाश एवं रो. संजीव दास द्वारा पीपीएच कैंप भी लगाया गया।
इस अवसर पर शिक्षक पप्पू कुमार, सतेंद्र झा, लक्षमण कुमार सहित रोटरी क्लब तथागत के सदस्य रो. ई. अरविंद कुमार, रो. अशोक कुमार, रो. मंजू प्रकाश, रो. रश्मि दास, रो. प्रशांत भदानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।







