हिलसा (अपना नालंदा)। बिहार रोड स्थित विद्या निकेतन के प्रांगण में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव एवं नगर परिषद हिलसा के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट उनके भीतर छिपी मेधा शक्ति और रचनात्मक सोच को दर्शाते हैं, जो न केवल प्रेरक है बल्कि भविष्य के लिए भी आशाजनक संकेत देता है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने विज्ञान आधारित विभिन्न विषयों पर आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत कर अभिभावकों और दर्शकों को प्रभावित किया।
विज्ञान प्रदर्शनी के साथ आयोजित बाल मेला भी आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में बच्चों द्वारा तैयार किए गए दर्जनों प्रकार के लजीज व्यंजनों ने सभी का मन मोह लिया। अतिथियों ने व्यंजनों की सराहना करते हुए बच्चों की मेहनत और सीखने की लगन की प्रशंसा की।
विद्या निकेतन के निदेशक अनीश कुमार एवं शिक्षाविद राजीव कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी एवं बाल मेला का अवलोकन किया और बच्चों से उनके प्रोजेक्ट की जानकारी ली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।







