बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित कंचनपुर ओवरब्रिज के पास सोमवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई। वारसलीगंज से बिहारशरीफ शादी समारोह में आई बस वापस वारसलीगंज बारात छोड़ने लौट रही थी। इसी दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार लोग इधर-उधर गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। हादसे में बस की छत पर बैठे एक युवक की झटका लगने से नीचे गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 से 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल और पावापुरी बीआईएमएस में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। थानाध्यक्ष स्वयं मौके पर पहुँचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि दुर्घटना के समय बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके कारण उसका ध्यान भटक गया और बस डिवाइडर से जा टकराई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस सेवा की देरी पर भी नाराज़गी व्यक्त की। उनका कहना है कि बार-बार कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस देर से पहुँची, जिससे घायलों को अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है।
कंचनपुर ओवरब्रिज पर शादी से लौट रही बस दुर्घटना, एक की मौत
Written by Sanjay Kumar
Published on:




